खड्डा : 21 वीं पशु गणना के लिए प्रशिक्षित किए गए कर्मी

332

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।

दिनांक 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय खड्डा कुशीनगर में 21 वीं पशु गणना के लिए सुपरवाइजर/गणनाकर्ताओं का प्रशिक्षित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर डा . ज्ञानेन्द्र किशोर ने बताया कि हर पांच साल पर शासन द्वारा पशुओं की गणना कराई जाती है । इससे पहले 2019 में पशुगणना हुई थी । भारत में पहली पशुगणना 1919 में हुई थी। 21 वीं पशुगणना एक सितंबर से शुरू हो कर 31 दिसंबर तक चलेगी । सभी पशुओं की सही – सही गिनती करना सभी की प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने पशुपालकों से सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याराम वर्मा, संजय भारती सुपरवाइजर सहित गणनाकर्ताओं में महबूब आलम अंसारी, जितेन्द्र कुमार गुप्ता पैरावेट , राजेश कुमार यादव पशु मित्र , राजवंत प्रसाद, रमेश यादव, यशवंत यादव, नरेंद्र कुमार, सर्वेश आदि उपस्थित रहे।