खड्डा : अधिक क्षेत्रफल वाली सरकारी भूमि को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया

210

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील में सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर के नेतृत्व में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। आज दिनाँक 04 सितम्बर 2024 को नौगांवा में ग्राम प्रधान द्वारा सुरक्षित सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। पूर्व में दिनाँक 3 सितम्बर 2024 को खड्डा तहसील अंतर्गत थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा नौगांवा में गाटा संख्या- 168 बंजर व खलिहान, 166 चकमार्ग के भूमि का दिनाँक 03 सितम्बर 2024 को सीमांकन कर अतिक्रमण को खाली कराया गया।

यह कार्यवाही उपजिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर द्वारा नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में बनाई गई थी टीम और थाना नेबुआ नौरंगिया औऱ हनुमानगंज की फोर्स की उपस्थित में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि जबसे एसडीएम ऋषभ पुंडीर उप जिलाधिकारी का कमान संभाले हैं तब से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण करने वालों में हाहाकार मची हुई क्योंकि एसडीएम ऋषभ पुंडीर सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को लगातार अतिक्रमण मुक्त कर रहे है। लोगों में एसडीएम ऋषभ पुंडीर के प्रति प्रशंसा का एक और चर्चा यह भी है कि एसडीएम साहब तहसील खड्डा में 15 से 20 साल से लंबित चले आ रहे मामलों का भी समाधान कर रहे हैं। लोग धन्यवाद और बधाई देते हुए यह कह रहे हैं कि एसडीएम हो तो ऋषभ पुंडीर जैसा जो समस्याओं को सुनकर उसपर विचार कर पक्ष और विपक्ष की बात सुनकर अपने विवेक से सत्य की जीत करा रहे हैं।