खड्डा : पशु अधिकारों और पशु क्रूरता के प्रति जागरूक

129

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

पशु अधिकार कार्यकर्ता और पीपुल फॉर वेलफेयर एसोसिएट्स सुरभि त्रिपाठी ने दिनांक तीन सितम्बर दिन मंगलवार को खड्डा क्षेत्र के मठिया में स्थित आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल में पशु अधिकारों और पशु क्रूरता के बारे में आयोजित एक कार्यशाला में बच्चों को सम्बोधित करते हुए जागरूक किया। सुरभि त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम लोग मानवाधिकार के बारे में जागरूक हुए हैं ऐसे ही हमें पशुओं के अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। पशुओं को भी जीने और स्वतंत्र रहने का हक़ मिलना चाहिए। हमें घायल पशुओं को

अस्पताल पहुंचाना चाहिए। अगर हो सके तो बचा हुआ भोजन या अन्य खाद्य सामग्री पशुओं को देनी चाहिए। उन्होंने बताया कैसे उन्होंने अपने घर में बहुत सारे घायल और विकलांग पशुओं को शरण दे रखी है। उनकी बातों से प्रेरणा पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित हुए और संकल्प लिया की आज के बाद वे जरूरतमंद पशुओं के लिए जो भी सम्भव होगा करेंगे। विद्यालय प्रबंधक ई. नीरज तिवारी ने सुरभि त्रिपाठी का विद्यालय में कार्यशाला में आने का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों में

आदित्य,आलोक, अयांश कुमार, मानसी,प्रखर, रीतेश, समीम, संकल्प पांडे , यशिका, विभूदेव,तेजप्रताप, वैष्णवी सत्यम गुप्ता आदि शामिल रहे।