खड्डा : महावीर डोल मेला के शस्त्र पूजन जुलूस प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न

427

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा कस्बा में श्री महावीर डोल मेला के शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शस्त्र पूजन में जुलूस निकाला गया। डोल जुलूस नगर में विभिन्न वार्डो में भ्रमण किया। जिसमें डोल के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाया। उक्त जुलूस की व्यवस्थाओं व सुरक्षा का उप जिला मजिस्ट्रेट खड्डा ऋषभ पुंडीर ने जायजा लिया व जुलूस में रहकर समस्त सुरक्षा व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार का दंगा या विवाद ना होने के हेतु जुलूस में शामिल भी रहे।

एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित चार थानों के प्रभारी निरीक्षकों व समस्त पुलिस फोर्स के शामिल होने पर डोल मेला शस्त्र पूजन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा, प्रभारी निरीक्षक थाना खड्डा, प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज, थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया, थानाध्यक्ष रामकोला, थानाध्यक्ष जटहा, विशुनपूरा, महिला थाना की फोर्स और PAC उपस्थित है।