खड्डा : सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने बुलडोजर लेकर पहुंच गए एसडीएम ऋषभ पुंडीर, अवैध कब्जा को हटवाया

837

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

  1. बंजर भूमि में बनाए गए पशु शेड व पक्का निर्माण करने की मंशा से निर्माणाधीन नीव को क्षतिग्रस्त कर सरकारी भूमि को किया सुरक्षित- एसडीएम 

यूपी में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोज़र एक्शन जारी है। मामला जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा का है जहां सरकारी बंजर की भूमि पर पशु शैड बनाकर अतिक्रमण किया गया था। पूर्व में उक्त भूमि के मामले में दो पक्षों में विवाद भी हो चुका था, जब मामला जब मामला उप जिला मजिस्ट्रेट खड्डा ऋषभ पुंडीर के संज्ञान में आया तो एसडीएम टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को खाली कराया गया । सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उप जिला मजिस्ट्रेट खड्डा ने टैग लगाकर लिखवाया यह जमीन सरकारी है।

पूरा मामला….. तहसील खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा धरनी पट्टी के गाटा संख्या 79 स, ख, और श, जो बंजर खाते की भूमि है जिसमें गांव की एक व्यक्ति द्वारा पिछले दिनों नीव भर कर और पशु शेड खड़ा कर अतिक्रमण किया गया था, जिसके चलते गांव में रास्ता बाधित होने व गाली-गलौज करने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई थी व दो पक्षों के बीच पूर्व में मारपीट भी हो चुकी थी, इसके उपरांत थाना हनुमानगंज में मुकदमा संख्या 140/24 अंतर्गत धारा 115 (2), 351(3), 352 दिनांक 27.7.2024 को पंजीकृत किया गया था। जब मामला उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील खड्डा ऋषभ पुंडीर के संज्ञान में आने के उपरांत राजस्व टीम का गठन करके आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार और हनुमानगंज थाने की फोर्स के साथ उपस्थित होकर सरकारी जमीन पर जे.सी.बी. चलवा कर किए गए अतिक्रमण को क्षतिग्रस्त किया गया और पक्के निर्माण करने की मंशा से बन रही नीव को तोड़ा गया और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने बताया कि खड्डा तहसील प्रशासन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमियों को सुरक्षित करा रहा है।