आज से सावन का शुभारंभ, शिवालयों में गूंजेंगे जयघोष उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर ने पथलेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

137

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

श्रावण मास के पहले सोमवार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर ने छितौनी के पथलेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया । एसडीएम ने मंदिर के पुजारी/महंथ व मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधित तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि छितौनी नगर पंचायत स्थित प्राचीन पथलेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास में शिवभक्तों का भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़

जुटती है। एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने दिनाँक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल की उपस्थिति में मंदिर कमेटी एवं मंहत/पुजारी संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसडीएम ने थानाध्यक्ष हनुमानगंज को निर्देशित किया कि महिला पुलिस फोर्स सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखें , मैनेजमेंट कमेटी से आग्रह किया गया की निरंतर धर्मशाला में पुरुष और महिला शौचालय की साफ सफाई कराई जाए ताकि गंदगी अन्यत्र न फैले । मेले में दुकान लगाने वाले सभी लोगों के वेरीफिकेशन की कार्रवाई की जा रही है । ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके । मैनेजमेंट से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सजावट के लिए लगने वाली सभी लाइट व उनके तारो को टेप से अवश्य कवर किया जाए ताकि बिजली संबंधी कोई दुर्घटना न होने पाए पनियहवा से मंदिर के बीच के रास्ते में दो बाइक पर सवार पुलिसकर्मी निरंतर पेट्रोलिंग करते रहें । उन्होंने धर्मशाला में रात्रि निवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पुलिस की तैनाती करने के निर्देश के साथ मंदिर के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को भी चेक किया जाए।