10 दिवसीय कौशल विकास वृद्धि प्रशिक्षण हेतु चयन की कार्यवाही 10 एवं 11 जुलाई को

50

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने अवगत कराया है कि उ०प्र० सरकार द्वारा “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु संचालित किया गया है। इस योजना में आजीविका के साधनों का सृदृढ़ीकरण एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत किए जाने हेतु 10 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के साथ-साथ टूलकिट भी प्रदान किया जाना है।उक्त के संदर्भ में अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई पडरौना, समन्वयक कौशल विकास मिशन एवं राम आशीष जायसवाल अध्यक्ष उद्यमी संगठन से अपेक्षा की गई है कि विभिन्न ट्रेड में प्राप्त आवेदन पत्रों पर चयन की कार्यवाही हेतु दिनांक 10.07.2024 एवं 11.07.2024 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, केवल छपरा, पडरौना, कुशीनगर में चयन समिति की बैठक रखी गई है। कृपया समिति के सदस्य के रुप में समय से प्रतिभाग कर चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने का कष्ट करें।