डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शासन / उद्योग निदेशालय द्वारा जनपद में ओ०डी०ओ०पी० टूलकिट प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त आवेदन पत्रों पर साक्षात्कार / चयन की कार्यवाही की जानी है। इस हेतु दिनांक 12.07.2024 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, केवल छपरा, पडरौना, कुशीनगर में चयन समिति की बैठक रखी गई है। उन्होंने समिति के सदस्य गणों से अपेक्षा की है की समय से प्रतिभाग कर चयन की प्रक्रिया पूर्ण कराने का कष्ट करें।