विनियमित क्षेत्र पडरौना के एजेण्डा बिन्दु तथा अन्य दाखिल भवन मानचित्रों एवं पुनरीक्षित महायोजना की प्रगति समीक्षा बैठक हुई संपन्न

80

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विनियमित क्षेत्र पडरौना के एजेण्डा बिन्दु आर०बी०ओ० एक्ट 1958 की धारा-7 के अन्तर्गत दाखिल भवन मानचित्रों एवं पुनरीक्षित महायोजना 2031 की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विनियमित क्षेत्र पडरौना तथा कसाडा को संयुक्त रूप से मिलाकर कुशीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव क्षत्रिय लेखपाल तथा ने जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।पिछली कार्यवृत्ति के बारे में बताया गया। बैठक में रिमोट सेन्सिग, जी.आइ.एस. एवं जी.पी.एस. तकनीक का उपयोग करके रिमोट सेन्सिग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उत्तर प्रदेश द्वारा किये गये डिजिटल डाटा बेस का विभागीय कार्यक्रमों / योजनाओ में उपयोग करने तथा उक्त तकनीक से संबंधित समस्त कार्य रिमोट सेन्सिग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उत्तर प्रदेश लखनऊ से कराये जाने व प्रगति रिर्पोट की भी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्रधान डाकघर, मौजा बेलवा मिश्र, पडरौना की कार्यालय हेतु दाखिल भवन मानचित्र के अनुमोदन के संबंध में वार्ता की गई। फैजान ए गुलशन ए खैरात ट्रस्ट द्वारा ट्रस्टी श्रीमती हसनतारा पत्नी श्री हाजी अलीराजा, मौजा रफी किदवई नगर, छावनी पडरौना, द्वारा संशोधित मदरसा स्कूल भवन मानचित्र अनुमोदन के संबंध मे चर्चा की गई। श्रीमती देवंती देवी पत्नी श्री राजेन्द्र प्रसाद, मौजा जंगल बेलबा, खिरिया टोला, पडरौना, कुशीनगर द्वारा WATER TREATMENT & BOTTLING PLANT हेतु भवन मानचित्र के अनुमोदन के संबंध में भी विशेष चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।