डीएम ने की स्वीकृत पर्यटन विकास कार्यों एवं हिरण्यावती नदी पर प्रस्तावित घाट को प्राकृतिक रूप से निर्मित किये जाने के दृष्टिगत की बैठक

45

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जनपद कुशीनगर में पर्यटन विकास परियोजनाओं (पर्यटन विभाग) के स्वीकृत पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्तुतिकरण एवं हिरण्यावती नदी पर प्रस्तावित घाट को प्राकृतिक रूप से निर्मित किये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था, यू.पी.पी.सी.एल, यू0पी0एस0टी0डी0सी0 के द्वारा कराए जा रहे संपूर्ण विकास कार्य को पीपीटी थ्री डी प्रस्तुतीकरण वास्तुविद के माध्यम से किया गया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपीपीसीएल के द्वारा कराये जा रहे कार्य एवं नवीन कार्य जेसे टी0एफ0सी0, रामपुर सोहरौना, कर्महा मठ एवं जैन मंदिर पावानगर का स्थल निरीक्षण कर अवगत कराए। विकास कार्यों के अंतर्गत कुशीनगर में मुख्य मार्गो पर प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु कुशीनगर से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग वाले स्थल का निरीक्षण किये जाने हेतु पर्यटन सूचना अधिकारी एवं पी0एम0 यू0पी0एस0टी0डी0सी0 को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाओं और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर व अन्य अधिकारी कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर हिरण्यावती नदी पर प्रस्तावित घाट को प्राकृतिक रूप से निर्मित करते हुए इन विकास कार्यों को रूप दें, जिससे कि यह दीर्घकालिक अवधि तक पर्यटन एवं आकर्षण का केंद्र बना रहे। स्वीकृत बजट का प्रयोग उचित एवं प्रभावी ढंग से करें। बुद्धा थीम पार्क को पर्यटको को लुभाने व आकर्षित करने के दृष्टिकोण से बनाने हेतु सभी उत्तरदायी संस्था को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थल रामाभर स्तूप परिसर और बुद्ध थीम पार्क पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है इसलिए इस प्रोजेक्ट की विस्तृत स्क्रिप्ट, प्लान सभी पर्यटन विभाग के उपस्थित अधिकारी कुशीनगर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें एवं जो भी कार्य संचालित है वह गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप हो। बुद्धा थीम पार्क के ओपेन एयर थियेटर के भूमि हेतु संग्रहालय परिसर से सटे भूमि को उपलब्ध कराये जाने हेतु ज्वाईंट मजिस्ट्रेट, कसया को निर्देशित किया गया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर गुंजन द्विवेदी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट, कसया अंकिता जैन, पर्यटन सूचना अधिकारी डाॅ0 प्राण रंजन एवं सभी सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के अभियंतागण, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।