दानवीर भामा शाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया

88

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

  1. जिला पंचायत सभागार में उक्त कार्यक्रम के माध्यम भामा शाह के जीवन परिचय से कराया गया अवगत
  2. देश के विकास में व्यापारी गणों का अहम योगदान – विधायक पडरौना
  3. व्यापारी वर्ग स्वयं के अलावे बहुत से परिवारों का करते हैं भरण पोषण – डीएम

दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन दानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पडरौना, रामकोला व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने इस अवसर पर दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि भामाशाह ने महाराणा प्रताप के साथ मिलकर उनकी सहायता किया था उन्होंने जो दान दिया था उससे महाराणा प्रताप ने कई सालों तक अपने सैनिकों को वेतन देते रहे हैं भामाशाह बहुत ही सरल व्यक्तित्व के धनी थे आज व्यापारी कल्याण दिवस जो मनाया जा रहा है और सभी व्यापारियों को सम्मानित किया जा रहा है यह उन्हीं की ही देन है।
विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड ने इस अवसर पर कहा की आज हम सब लोग दानवीर भामाशाह का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष व्यापारियों द्वारा भी मनाया जाता रहा है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश में दानवीर भामाशाह की जन्म दिवस मनाने का जो निर्णय लिया है हम व्यापार मंडल की तरफ से उनकी प्रशंसा करते हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस मौके पर दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस अवसर पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में जीएस्टी देश की रीढ़ के समान है, उन्होंने इस भाव से इस महान आत्मा को महान राष्ट्र नायक को बंदन नमन करते हुए कहा की हमे उनसे प्रेरणा मिलती है तथा कार्यक्रम के माध्यम से उनके अतीत अभिमान को बताएं। उन्होंने कहा की जनपद में जो उद्योग स्थापित कर रहे हैं वह अपने उद्योग में सफल रहे आपके उद्योग के आसपास छोटे-छोटे भी व्यापारी उद्योग लगाकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें भी लाभ मिल रहा है, तभी भामाशाह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर जिन व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं होती हैं तो उसका निराकरण तत्काल प्रशासन किए जाने का प्रयास किया जाता है, इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त को निर्देशित किया की उद्योग बंधु/व्यापार बंधु की बैठ्ठक दौरान यदि व्यापारी गणों की कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल निस्तारण हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने सभी व्यापारी गणों को आश्वस्त किया की यदि कोई समस्या आती है तो बेझिझक आप कभी भी हम से मिल सकते हैं।उन्होंने कहा की हम इस जनपद में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने व पर्यटन विकास के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए प्रयासरत हूं शीघ्र ही कुछ देखने को मिलेगा, जिससे जनपद सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके, तथा किसी को रोजी रोटी के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। जिलाधिकारी ने आए हुए समस्त अतिथि गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा की समस्त व्यापारी समाज के प्रयास से कुशीनगर आने वाले समय में विकास की ओर अग्रसर स्थापित होगा।

इस अवसर पर पर जनपद के सर्वोच्च करदाता l अजय गुप्ता को भामाशाह पुरस्कार एवं गायत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हरेंद्र कुशवाहा को भी सर्वोच्च करदाता पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही उल्लेखनीय कार्य किए जाने वाले व्यापारी व्यापारी गणों को भी सम्मानित किया गया, इसके अलावा शक्ति प्रेरणा उत्पादक समूह व नवयुवक प्रेरणा उद्योग समूह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, ओ डी पी योजना के तहत टूल किट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुमार अमित राज्य कर कमिश्नर, गुलाब चंद कटारिया सहायक आयुक्त राज्य कर, सरिता यादव आयुक्त कर पडरौना, सहित पीडी, डीसी मनरेगा, डीडीओ,डी आई ओ एस, बी एस ए, सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी,एवं उद्यमी मौजूद रहे।