डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
- प्रदेश स्तर के मेघावी छात्र/छात्राओं को लखनऊ में मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया सम्मानित
- उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण पश्चात जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तर के मेघावियों को किया गया सम्मानित
- प्रदेश एवं जनपद स्तर पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 21 छात्र/छात्राएं हुए सम्मानित
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया, एवं प्रदेश के लगभग 88 लाख छात्र छात्राओं/अभिवावको के खाते डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक छात्र के खाते में रुपए 1200 ड्रेस एवं जूता मोजा आदि खरीदने हेतु ट्रांसफर किए गए हैं। इसी क्रम में जनपद कुशीनगर में विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, रामकोला विनय प्रकाश गौंड, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति मेंजिला पंचायत सभागार में जनपद के मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद के हाई व स्कूल इंटर की छात्र/छात्राओं को प्रथम 21 छात्र/ छात्राओं को टैबलेट प्रशस्ति पत्र व डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सलोनी जायसवाल-खड्डा, व कुमारी आरुषि गुप्ता, को हाई स्कूल में प्रदेश स्तर पर उच्च अंक प्राप्त करने पर रुपए 1 लाख का डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जनपद स्तर पर पुष्कर चौहान, श्रेयांश उपाध्याय, आतिरा अली, प्राची शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, सुमैय्या, आदिति शर्मा, जयकरन भारती और सत्यम सिंह को 21 हजार का डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट दिया गया। इसी प्रकार जनपद स्तर पर इंटर मिडियेट के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले श्रेया कुशवाहा,पंकज,शिवा कुशवाहा, गोल्डी सिंह को रुपए 21 हजार का डेमो चेक के साथ प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहे एवं कड़ी परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीसी मनरेगा, डीआईओएस, बी एस ए, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।