डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
ग्राम पंचायत बैरिया विकासखंड सुकरौली तहसील हटा के कोटेदार अंबिका सिंह के विरुद्ध ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि कोटेदार द्वारा व्यापक पैमाने पर वितरण में अनियमितता करते हुए व्यापक पैमाने पर राशन में घटतौली एवं कालाबाजारी की जा रही हैl उक्त पत्र के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कसया एवं पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज की संयुक्त टीम गठित करते हुए जांच कराई गईl जांच में वितरण संबंधी गंभीर अनिमितता एवं निर्धारित मात्रा से वास्तिक स्टॉक से गेहूं 4.42 कुंतल और 11.43 कुंतल चावल जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र गृहस्थ व अंत्योदय राशन के वितरित होने वाले खद्यान में।से कटौती करके कलाबजारी w गलत तरीके से तो तरीके कार्डो खाद्यान्न का स्टॉक अधिक पाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर ग्राम पंचायत बैरिया के कोटेदार अंबिका सिंह पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दुकान का अनुबंध निलंबित कर दिया गया।