डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
- जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के प्रेस विज्ञप्ति संख्या-323 (1)/सीईओ-2 दिनांक 16 मार्च, 2024 द्वारा जनपद-कुशीनगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराने हेतु निम्नानुसार निर्वाचन कार्यक्रम नियत किया गया है।जिसका विवरण निम्नवत् है। उन्होंने अवगत कराया है कि चुनाव सातवें चरण में संपन्न होगा जिसके अंतर्गत 1. निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक:- 07-05-2024 (मंगलवार)
- नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक :-14-05-2024 (मंगलवार)
- नाम निर्देशनो की संवीक्षा हेतु दिनांक :- 15-05-2024 (बुद्धवार)
- नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक :-17-05-2024 (शुक्रवार)
- मतदान का दिनांक :- 01-06-2024 (शनिवार)
- मतगणना का दिनांक:-04-06-2024 (मंगलवार)
- वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा:- 06-06-2024 (बृहस्पतिवार) है।