जनसुनवाई के उपरांत जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

69

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज जनसुनवाई /जनता दर्शन में आए जनता की विभिन्न प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।निरीक्षण दौरान सूचना विभाग, शस्त्र अनुभाग, एनआई सी सहित कलेक्ट्रेट सभागार व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर संबंधित कार्याल्याध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने साफ- सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त रखने सहित अनुपयोगी उपकरणों/सामानों को नीलामी कराने व पत्रावलियों को बेहतर रख रखाव के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के उपरांत पुनः आए हुए फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक एक एक कर सुना एवं त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग नीरज राय के द्वारा पैरों से लिखने की अद्भुत कला की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन भी किया।उन्होंने कहा की हमारे समाज में सभी दिव्यांग जनों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण स्वरूप है। इनकी लिखने की कला अद्भुत एवं सराहनीय है। निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here