डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जनपद के तहसील कप्तानगंज स्थित विकास खण्ड कप्तानगंज में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 126 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड कप्तानगंज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 5 विकास खण्ड, रामकोला कप्तानगंज, मोतीचक, हाटा, शुकरौली विकास खण्ड के कुल 126जोड़ो जिसमे 124 हिंदू और 02 मुस्लिम जोड़ो की दोनो धर्म के अनुसार कुल 126जोड़ो की शादियां हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में गौ सेवा के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कार्यक्रम में दीपक जलाकर उद्घाटन किए । मंच पर उपस्थित सभी
अधिकारी ने मुख्य अतिथि को पुष्प का गुलदस्ता देकर स्वागत किया , और कप्तानगंज के खण्ड विकास अधिकारी और जिला प्रोवेशन अधिकारी ने मुख्य अतिथि अतुल सिंह को स्मृति चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि ने मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आए सभी जोड़ो को बधाई और शुभकामनाएं दिया। शादी समारोह में मंच मुख्य अतिथि के रूप में आए गौ सेवा के उपाध्यक्ष द्वारा 5 वर वधुवो को पत्र दिया गया। 1.(वधु रेनू वर अंगद पिता – श्रवण रामकोला वार्ड 1 रामकोला से,) 02. और (वधु निरिमा गिरी वर राजू गिरि पिता- दुर्गविजय गिरि मोतीचक) , 03.(वधु संध्या गुप्ता वर राममिलन गुप्ता। पिता – राजू गुप्ता परसौनी हाटा ), 04. ( जोड़ा ..मुस्कान – आफताब आलम पिता – सवीर अवराना शुकरौली) 05.(वधु खुशबू वर राजन पिता – राजपाल प्रसाद सुम्हतार शुकरौली ) इन पांच जोड़ो को मुख्य अतिथि द्वारा पत्र दिया गया और जोड़ो के ऊपर फूलो की वर्षा करके सभी को आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में मंच पर विकास खण्ड कप्तानगंज और शुकरौली के खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी ज्वाइंट रामकोला विजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हाटा सुधा पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी मोतिचक, और उप कृषि निदेशक , जिला प्रवेशन/समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।