Big Breaking News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करने का दिया आदेश

402

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे अभ्यर्थी। पुलिस विभाग में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा से पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ ही सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया था। परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। हाल ही में प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में सिपाही भर्ती

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1761304961105740152?t=OL1DGiW6IOnTecF-Kc6Yvg&s=19

https://www.facebook.com/100044204930738/posts/pfbid02fnGrwMmJ6nR8M2EC5w3NfBijHRxmKxSvTLsARVSJHYGzZVVSD1Kn1jSwUAFpQHG5l/?mibextid=CDWPTG

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। इसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला युवाओं के हित में सुनाते हुए ट्विटर और फेसबुक पर ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here