डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
आज दिनाँक 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित खड्डा ब्लॉक के बगल में एक लड़की की ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त मंजली भारती पुत्री उमेश भारती निवासी ग्राम सभा रामपुर जंगल के रूप में हुई है। मृतका के भाई से मिली जानकारी से आपको बताते दें कि मृतका मंजली अपने छोटे भाई हेमंत के साथ ग्राम सभा सोहरौना साइकिल से अपने बड़े पापा के पास जा रहे थे, वह दोनों गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर खड्डा ब्लॉक
के ग्राम सभा बसडिला के सामने पहुंचे तब तक पश्चिम दिशा की तरफ से आ रहीं गोरखपुर नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मंजली की मौके पर ही मौत हो गई। खड्डा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।