डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला मंगलवार को धारा रावल प्राइवेट आईटीआई अहिरौली बाजार विकासखंड सुकरौली के परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल मिशन राजकीय आईटीआई की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
विज्ञापन
विकासखंड सुकरौली की ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान रही मुख्य अतिथि ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया इस रोजगार मेले में 7 नियोक्ता कंपनी बीकेटी टायर,टाटा मोटर्स, यजाकी इंडिया,यकोहमा टायर,नवोदित फाउंडेशन, ए ए रेड हिल,ने प्रतिभाग किया उक्त रोजगार मेला में 281 अभ्यर्थी ने विभिन्न नियोक्ता कंपनियो में साक्षात्कार
रोजगार मेले में नियुक्तिपत्र के साथ छात्र छात्राएं एवम मुख्य अतिथि.
दिए जिसमें 108 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयन किया गय। रोजगार मेले में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस रोजगार मेले के आयोजन से विकासखंड के छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं आप सभी को नियुक्ति पत्र मिलने की बहुत-बहुत बधाई आप लोग आगे बढ़े और माता-पिता तथा देश का नाम रोशन करें धारा रावल प्राइवेट आई टी आई के संस्थापक /प्रबंधक सेवा निवृत एडिशनल कमिश्नर गजेंद्र बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार
प्रकट किया। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया इस अवसर पर दीपक कुमार यादव जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ,नथुनी प्रजापति प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई नौरंगिया, सतेंद्र कुमार सिंह चेयरमैन पिपराइच केन यूनियन,रविकांत सिंह,गौरव सिंह,महेंद्र पासवान, पारसनाथ वर्मा कौशलेंद्र प्रताप सिंह ,अभय श्रीवास्तव ,विनय पांडे, रामसनेही सिंह ,बाबू नंदन सिंह एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन