कप्तानगंज: सैंथवार मल्ल महासभा का तैयारी सम्मेलन का हुआ आयोजन

125

डाक टाइम्स न्यूज कुशीनगर ।
विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार स्थित सीता स्वयंवर मैरिज हॉल में सोमवार को सैंथवार मल्ल महासभा का तैयारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। महासभा के तैयारी सम्मेलन में आए समाज के सैंकड़ों लोगों ने एकजुटता प्रदर्शित कर सरकार तथा प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ाएं जाने का संकल्प दोहराया, इस दौरान संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा समाज के लोगों को अपने बच्चों के अलावा शिक्षा से बंचित समाज के स्वजातीय कमजोर वर्ग के होनहार बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य गरीब बच्चियों की शादी में मदद कर सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है ।बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नही बढ़ सकता है । आजादी के सत्तर साल में तमाम सरकारें आई किसी ने हमें सम्मान देने का काम नही किया ।सभी ने समाज को छलने का कार्य किया ।

समाज के समर्थन से बहुत से लोग सत्ता के शिखर पर पहुंचे लेकिन समाज को कोई फायदा नही पहुंचा । समाज ऐसे लोगों को चिन्हित कर चुनाव में भविष्य में समर्थन देने में बिचार करेगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता मोती चन्द सिंह ने कहा हमारा संगठन गैर राजनीतिक है । जो दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए कार्य करता है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने तैयारी सम्मेलन में आए स्वजातीय लोगों से 11 फरवरी को चम्पा देवी पार्क गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाज की ताकत दिखाने की अपील किया । सम्मेलन को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह पूर्व विधायक जीयम सिंह ने भी संबोधित किया ।संचालन मास्टर राम सिंह ने किया ।इस दौरान जनार्दन सिंह, संजय सिंह पेपर मिल निदेशक राम प्रताप सिंह, प्रधान धर्मराज सिंह, राजू सिंह, सर्वेश सिंह, श्रीमती चन्दा राजीव सिंह , अष्ट भुजा सिंह, मुकेश सिंह ,गोरख सिंह ,विवेक सिंह ,सुरेन्द्र सिंह ,प्रेम चन्द सिंह, धीरज मुक्तिनाथ आदि समाज के लोग तैयारी सम्मेलन में मौजूद रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here