डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर ।
दिनाँक 23/12/2023 को विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा सुधियानी स्थित मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान सुधियानी वीरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, कुश्ती व वालीबाल की प्रतियोगितायें हुईं। जिसमें सबजूनियर 100 मी. दौड़ में बालक वर्ग में करण मद्धेशिया, 800 मी. में रणजीत यादव प्रथम, बालिका वर्ग 100 मी. अमृता यादव, 800 मी अमृता यादव प्रथम, सीनियर 100 मी बालक मिथिलेश, 200 मी मिथिलेश, 800 मी. रणजीत यादव, 1500 मी. रणजीत यादव आदि विजेता रहे। लम्बी कूद बालिका वर्ग में सब जूनियर में मुस्कान प्रथम, जूनियर में अंशिका प्रथम रही। लम्बी कूद बालक सब जूनियर चन्दन निषाद प्रथम, जीशान द्वितीय एवं विष्णु सिंह तृतीय रहे। इसके साथ ही ऊँची कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण आदि विधाओं में प्रतियोगिता संपन्न हुईं। कुश्ती में सत्यदेव साहनी, शुभम गुप्ता और मदन विभिन्न वजन वर्गों में विजेता रहे। वॉलीबॉल में पिपरामफी-शेखपुरवा-मंसूरगंज और सोहरौना की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे सोहरौना की टीम विजेता और शेखपुरवा उप विजेता रही। विजेता तथा उप विजेता को पुरस्कार वितरण सुधियानी प्रधान वीरेंद्र गुप्ता एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सत्यम् तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड के सभी उपस्थित PRD स्वयंसेवकों को भी उनकी सेवा के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कृत व उपस्थित सभी सहयोगियों को भेंट देकर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया मौर्या, प्रधानाचार्य शिवाजी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र गुप्ता, कमल किशोर मिश्र , राजेंद्र प्रजापति,इन्दजीत, संगम, मनोहर एवं पीआरडी के जवान मोतीलाल, अरुण कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राजमंगल, सुदर्शन प्रसाद, राजाराम साहनी, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। सत्यम तिवारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया।