डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
दिनाँक 27 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन पडरौना, कुशीनगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मानित अधिवक्तागणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बार एसोसिएशन के
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र तथा नव निर्वाचित महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह तथा अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बारी बारी से शपथ ग्रहण किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों अधिवक्तागणों को हार्दिक बधाई दी और कहा दैनिक कार्यों में किसी भी अधिवक्ता को कोई समस्या आ रही है तो मुझे अवश्य अवगत कराए। जिला प्रशासन की ओर से आपकी सभी प्रकार से सहायता की जायेगी। हमारे बीच मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद किसी भी दशा में न होने पाए। वादों की पैरवी में आपकी भूमिका अहम है। समारोह में अपर जिलाधिकारी, चकबंदी अधिकारी तथा अन्य बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।