डाक टाइम्स समाचार एजेंसी। जनपद कुशीनगर ।
एक दोषी द्वारा किए गए अपराध को बचाने में किया गया लाख प्रयास भी तब विफल हो जाता है जब एक ईमानदार अफसर उस प्रकरण को अपने संज्ञान में लेता है और बड़ी कार्रवाई करता है जिससे अपराधी और उसको बचाने वालों में एक बड़ा हड़कंप मच जाता है जी हां मामला जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है जहां पिछले सितंबर को एक नाबालिग के अपहरण
और सामूहिक दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह , उप निरीक्षक मंगेश सिंह व महिला आरक्षी अन्मिता सिंह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने निलंबित कर दिया । थाना के पुलिसकर्मीयों द्वारा लापरवाही बरतने पर हुए इस बड़ी कार्रवाई पर दोषियों को बचाने वाले व प्रार्थना पत्र की सुनवाई नहीं करने वालों पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
पूरा मामला..👇👇👇👇
थाना कप्तानगंज में पीड़िता द्वारा दो बार शिकायत दिए जाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि नौ सितंबर की दोपहर 1:30 बजे गांव के एक युवक ने नाबालिग बेटी को किसी बहाने घर के पास स्थित यज्ञशाला पर बुलाया । ज़ब मेरी बेटी वहा तक गयी तो चाकू दिखाकर उसे झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । यहां से वह उसे कार में बैठाकर हाटा लेते गया । वहां पहले से मौजूद तीन
अन्य युवक कार में सवार हुए और तीनों ने चलती कार में बेटी के साथ दुष्कर्म किया । देर रात बेटी को गांव के बाहर छोड़कर आरोपित फरार हो गए । बेटी से मिली जानकारी के बाद उन्होंने दो बार थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी ।