कुशीनगर : पापकार्न एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन हेतु साक्षात्कार 22 को

106

डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि पापर्कान एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन प्राप्त किये जाने हेतु जिन ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों द्वारा upkvib.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया गया है उनका साक्षात्कार दिनांक 22.09.2023 दिन शुक्रवार को अपरान्ह 12.30 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कसया सपहा रोड निकट नवल एकेडमी स्कूल के सामने उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर के कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु आधार, जाति, निवास (ग्राम प्रधान के पैड पर), शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, तकनीकी योग्यता / अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उक्त तिथि को समय से उक्त स्थान पर साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी चयन की कार्यवाही पूर्ण कर इस हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here