कप्तानगंज: 105 मतों से विजयी हुए चन्द्रिका, बने ग्राम प्रधान

186

डाक टाइम्स समाचार पत्र कप्तानगंज तहसील प्रभारी गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट । विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत रामपुर चौबे के उप चुनाव का मतगणना शुक्रवार को ब्लाक सभागार में सभी की उपस्थिति में की गई, जिसमें पूर्व प्रधान के पति चन्द्रिका अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविन्द्र प्रसाद को 105 मतों से पराजित कर विजयी रहें।  शुक्रवार को ब्लाक सभागार कप्तानगंज में आर ओ श्रीप्रकाश पाण्डेय, ए.आरो. संतोष कुमार के देख- रेख में मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हुई। मतगणना पूर्ण होने पर पूर्व प्रधान के पति चन्द्रिका 600 मत पाकर

निकटतम प्रतिद्वंदी रविन्द्र प्रसाद जिनको 495 मत मिला है। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविन्द्र प्रसाद को चन्द्रिका ने 105 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। शेष उम्मीदवार कन्हैया लाल को 95 मत, धनंजय 310 मत,सरोज को मात्र 01 मत मिले। इस प्रकार चन्द्रिका को दुसरी बार भी प्रधान पद की जीत हासिल हुई। चन्द्रिका के विजयी होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किये।इस दौरान एडीओ पंचायत सुभाष पटेल,पिंकी सिंह,जवाहिर सिंह, अनिरूद्ध दुबे, अरविंद सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here