खड्डा :- अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 मामलों में से मात्र 3 मामलों का हुआ निस्तारण

228

डाक टाइम्स समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ✍️✍️✍️✍️

आज दिनांक 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को खड्डा तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वैभव कुमार मिश्र के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें मात्र तीन का निस्तारण मौके पर किया गया शेष 26 मामलों को संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द निस्तारण करने

हेतु अग्रषित किया गया। जिसमें राजस्व विभाग 9, पुलिस विभाग 6, राजस्व पुलिस संयुक्त 02, विकास विभाग 3, खाद्य एवं रसद विभाग 03 अन्य मामलों मे 06 आवेदन प्राप्त किया गया। राजस्व में 02 मामलों व अन्य में 1 मामला सहित मात्र 03 का निस्तारण किया गया। इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट खड्डा आशुतोष , खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत यादव, खंड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया उषा पाल सहित पुलिस विभाग व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here