कांति देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर विद्यार्थियों ने आगंतुकों का मोहा मन

120

Daktimes News Khadda Kushinagar: 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कांति देवी कॉलेज के पावन प्रांगण में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक रामनरेश चौरसिया व मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सोहरौना सुनील प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा इस पर्व में चारचांद लगा दी। विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियाँ का प्रदर्शन कर बच्चों ने आगंतुकों को भाव विभोर कर दिया। देश भक्ति गीतों , लघु नाटिकाओं, भाषण सहित नृत्य आदि के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी योग्यता और क्षमता को निखारने का भरपूर प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता और प्रवक्ता सुनील प्रजापति, विशिष्ट अतिथि अमर प्रजापति, चंदन चौरसिया, अशर्फी गुप्ता, सुरेंद्र चौरसिया, प्रहलाद गिरी, देवेंद्र मल्ल सहित अन्य गणमान्य अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक रामनरेश चौरसिया, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ने छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यालय में उपस्थित आगंतुकों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राधेश्याम गुप्त, रमाकांत यादव, जितेंद्र सिंह, महेंद्र पाल, मेराज सिद्दीकी, राजीव यादव, शिवा चौबे सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

विज्ञापन