Daktimes News : कप्तानगंज रेल्वे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15557 प्लेटफार्म संख्या 01 पर समय 22.27 बजे आन ड्यूटी स्टाफ कांस गिरिजेश प्रसाद द्वारा गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक लावारिस बच्चा मिला। जिसके सम्बन्ध में कांस्टेबल द्वारा पूछताछ किया गया तो ट्रेन के यात्रियों द्वारा बताया गया कि यह बच्चा दरभंगा का रहने वाला है ट्रेन में भूल करके यहां पर आ गया है। पूछताछ में उक्त बच्चे द्वारा अपना नाम मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी अलल पट्टी चौक DMC थाना लेहरिया जिला दरभंगा बिहार उम्र 14 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि वह भूलकर यहां पर आ गया है। जिसकी सूचना IPF/CPJ को अवगत कराते हुए सहायक उप निरीक्षक लालमन प्रसाद द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन पडरौना कुशीनगर को सूचित किया गया। सूचना पर दिनांक 17.6.25 को समय 8:00 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन पडरौना कुशीनगर से केश वर्कर आदर्श कुमार सिंह बल पोस्ट पर उपस्थित हुए। ऑन ड्यूटी SM/CPJ दिलीप कुमार कुशवाहा के समक्ष सहायक उपनिरीक्षक लालमन प्रसाद द्वारा बजरिया फर्द सुपुर्दगीनामा तैयार कर समय 8:30 बजे उक्त लावारिस बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन पडरौना कुशीनगर के केश वर्कर आदर्श कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया गया।