अधिवक्ताओं ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्री, ई-फाइलिंग का पुरजोर विरोध, सौंपा ज्ञापन

82

जनपद कुशीनगर के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन की अध्यक्षता में तथा महामंत्री उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में दिनांक 23 जून 2025 दिन सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्री, ई-फाइलिंग का पुरजोर विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने अपने पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली-24 के तहत ई-रजिस्ट्रीकरण, ई-फाइलिंग की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश से सरकार से अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग किया गया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता दस्तावेज लेखन का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण की व्यवस्था से प्रदेश के वसीका नवीस अर्जी नवीस तथा अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण, ई-पेमेंट व्यवस्था से स्टाम्प वेंडरों व ई स्टांपिंग व्यवस्था से जुड़े व्यक्ति व अधिवक्ताओं को रोजगार समाप्त हो जाएगा। उपरोक्त गंभीर समस्याओं को देखते हुए अधिवक्ताओं ने महामहिम माननीय राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को सौंपकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली-24 अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता उदयभान, आशुतोष कुमार, रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्रा, हीरा पांडेय, शैलेश प्रताप सिंह, राजन पांडेय, दीनानाथ शर्मा, अजय पाल, प्रिंस दुबे, विनोद सिंह, सतीश चंद्र गोड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।