पीड़ित परिवार से मिले वैश्य पार्टी के सदस्य, बढ़ाया ढाढ़स

177

DakTimes News : दिनाँक 09 फरवरी 2025 को वैश्य पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रो के बी गुप्ता के नेतृत्व में देवरिया के खुखुंडू थाने के अंतर्गत ग्राम बरवा उपाध्याय में दिनेश गुप्ता की हत्या के मामले में घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया गया। इसके साथ इस दुःख की घड़ी में खुखुंडू थाना के SO से मिल कर चेतावनी भी जारी की गई।जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दिनेश गुप्ता की हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है और आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए हैं। एसओ ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस मामले में आरोपियों को मदद पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि अगर किसी को इस मामले में कोई जानकारी है, तो वह पुलिस को सूचित करे। पार्टी ने इस मामले को लेकर देवरिया में हरेंद्र जायसवाल से मुलाकात कर परिवार को आर्थिक मदद देने को लेकर चर्चा किया और हर स्तर से मदद दिलाने का फैसला लिया लिया है।