Daktimes News : कलेक्ट्रेट बार कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन की अध्यक्षता में तथा उमेश कुमार दुबे महामंत्री की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक कर बस्ती जनपद के अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा मृतक की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा अधिवक्ता संघ कप्तानगंज कुशीनगर द्वारा मृतक चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की हत्या पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को सौंपकर निम्न मांग किया गया है।
1. मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहयोग राशि दी जाए।
2. मृतक अधिवक्ता के हत्यारे को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर दण्ड दिया जाए।
3. अधिवक्ताओं के सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए की मांग की है।