विधायक के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर विद्यार्थियों ने की शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, राजनीति की कार्यशैली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

247

Daktimes News : युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और शिक्षा बेहतर भविष्य का निर्माण करने मे सहायक कर्ता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान दिलाने के उद्देश से सेंट पॉल स्कूल मुगलहा द्वारा अपने 11वी व 12 वीं कक्षा के राजनीति शास्त्र के छात्र-छात्राओं को बांसगाँव के विधायक डॉ बीमलेश पासवान से मुलाकात कराया गया। इस शिष्टाचार

मुलाकात में विधायक के समक्ष छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा , युवाओं मे नशा करने की समस्या, राजनीति की कार्य शैली, पर्यावरण आदि अनेक मुद्दो पर प्रश्न किए। इन सभी सवालों का बहुत व्यावहारिक जवाब देते हुए पासवान जी ने विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को उदाहरण देते हुए अनुशासित जीवन जीने व निरंतर कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि अब नव भारत के निर्माण में अग्रसर हो और अपने प्रतिभा से देश को विश्व पटल पर गौरवांवित करें। विधायक बीमलेश पासवान ने विद्यार्थियों के साथ में उपस्थित अपने अध्यापिका मिस अंजू व मिस प्रवीना के प्रति आदर व सम्मान की मिशाल पेश कर छात्र छात्राओं को कर्म से अपनी पहचान बनाने को प्रेरित किया साथ ही जो अपने अपने जीवन काल मे प्राप्त किया उसे वापस करने के उद्देश्य से अपने कार्यो, शिक्षा व आचरण को ईमानदारी से करने को प्रेरित किया। विधायक होने के साथ साथ एक डॉक्टर होने के नाते भी पासवान जी

ने छात्रों को गलत संगत व अनुचित संसाधनों के प्रयोग से बचने को आगाह किया। इस शिष्टाचार मुलाकात व संवाद में तोयज, ऋषिता,अनन्या,शारवी, आदित्य , पार्थ , अनुश्री , रुद्रान्श, शुभान्शु, आयुष, आयुशी, सृष्टि आदि छात्रों ने अपने सवाल किए। कार्यक्रम का नेतृत्व राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। छात्र-छात्राओं को वर्तमानराजनीति की बदलती छवि से अवगत कराते हुए बीमलेश जी ने उन्हें राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने को प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात विधायक ने भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर अभिवादन किया। इस पूरे संवाद के पश्चात छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला।