प्रबंधक पवन दुबे के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य शिविर परीक्षण का हुआ आयोजन

93

डाक टाइम्स न्यूज । आज दिनाँक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को छितौनी नगर पंचायत स्थित पनियहवा के पथलेश्वरनाथधाम महादेव मंदिर परिसर में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सरस्वती देवी बृज बिहारी दूबे एजुकेशनल ट्रस्ट एवं उत्तर भारत में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी प्राइवेट आई केयर हॉस्पिटल नेटवर्क सेंटर फॉर साइट के सहयोग से

विशेषज्ञों द्वारा आज शिविर में लगभग 172 व्यक्तियों की निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार कर आवश्यक दवाएं तथा संसाधन उपलब्ध कराए गए।। इस दौरान पंजीकृत व्यक्तियों ने अत्याधुनिक मशीनों द्वारा अपने आँखों की जांच कराकर उचित परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। इस जांच शिविर में पथलेश्वरनाथ धाम

मंदिर के महंथ डॉ. सत्येंद्र गिरी एवं डॉ बी.एन.पाण्डेय ने विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग किया। शिविर के आयोजक पवन दूबे द्वारा आगंतुक सभी व्यक्तियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी कराई गई थी। इस नेत्र जांच शिविर में प्रमुख रूप से रमेश निषाद, अर्जुन साहनी, ईश्वरचंद कुशवाहा, चंद्रभान निषाद, अशोक उपाध्याय, हरिलाल, सुमंत दूबे आदि उपस्थित रहे।

डाक टाइम्स न्यूज में विज्ञापन प्रकाशन के लिए संपर्क करें। 8738865327