एसपी कुशीनगर ने 11 निरीक्षक और चार उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण

599

डाक टाइम्स न्यूज । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने जनहित/प्रशासनिक हित में तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दृष्टिगत कुल 15 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर किया है जिनमें 11 निरीक्षक तथा चार उपनिरीक्षक शामिल है। जिसमें निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह को नेबुआ नौरंगिया से खड्डा थाना, निरीक्षक राजू सिंह को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा, निरीक्षक अजय मौर्या को प्रभारी निरीक्षक कुबेरस्थान से प्रभारी सम्मन सेल, निरीक्षक मनीष पांडे को प्रभारी जन सूचना सेल से प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज, निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कसया से प्रभारी जन सूचना सेल, निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बरवापट्टी से साइबर थाना, निरीक्षक रामसहाय चौहान को प्रभारी निरीक्षक विशुनपूरा से प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया, निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज से प्रभारी निरीक्षक कसया, निरीक्षक महेंद्र प्रजापति को वाचक पु0 अ0 से प्रभारी निरीक्षक बरवापट्टी, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दुबे को मीडिया सेल से अपराध निरीक्षक कप्तानगंज, निरीक्षक मनमोहन मिश्र को अपराध निरीक्षक तमकुहीराज से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक अनिल सिंह को थानाध्यक्ष खड्डा से डीसीआरबी, उप निरीक्षक श्री प्रकाश राय थानाध्यक्ष सेवरही से अपराध शाखा, उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी हाईवे कुशीनगर से थानाध्यक्ष कुबेरस्थान, उप निरीक्षक धीरेंद्र राय को चौकी प्रभारी सिंधुआ पडरौना से थानाध्यक्ष सेवरही तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

डाक टाइम्स न्यूज में विज्ञापन प्रकाशन के लिए संपर्क करें। 8738865327