डाक टाइम्स न्यूज । कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे, राज्यमंत्री/ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह उपस्थित रहें। दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के समस्त पदाधिकारियों को मकसूदन त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता सहित अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज विकास चंद, कलेक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन, महामंत्री उमेश कुमार दूबे, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिबंधक रामनिवास सिंह सहित समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहें।