कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

196

डाक टाइम्स न्यूज । दिनांक 27 दिसंबर 2024 को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज व बेंच की संयुक्त रूप से उपस्थित होकर भारत के दो बार प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर व अर्थशास्त्री रहे डा . मनमोहन सिंह जी के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर शोक सम्वेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि आर्पित किया गया । संयुक्त रूप से शोक सभा में उपजिलाधिकारी कप्तानगंज, नायब तहसीलदार मालबाबू जितेन्द्र यादव , पेशकारगण व

अन्य राजस्व कर्मी सहित कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र , नव निर्वाचित अध्यक्ष मिर्जा इस्तेहार हुसैन व महामंत्री उमेश कुमार दूबे व पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय , सुग्रीव सिंह , राजनन्दन लाल , परमहंश प्रसाद , दीनानाथ शर्मा , शैलेश प्रताप सिंह , दिनेश कुमार राव , सतीश , अमरनाथ शुल्क , लालमन सिंह , प्रदीप मिश्रा , गोविन्द प्रसाद , अमरनाथ शर्मा , उदयभान पटेल , महेंद्र गुप्ता , संजय मिश्र, , संजय सिंह आशुतोष कुमार (कोषाध्यक्ष) दिलीप कुमार सिंह , बलवन्त सिंह , नन्दलाल प्रसाद , जितेन्द्र गौतम , अरुण कुमार सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।