अनाजों के भण्डारण हेतु कृषि विभाग से अनुदान

95

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना (दलहन एवं गेहूँ घटक) में बिना टोकन के किसान भाई छोटा तिरपाल एवं बखारी स्थानीय बाजार से क्रय कर सकते है जो ISO एवं ISI मार्का हो। जनपद कुशीनगर हेतु छोटा तिरपाल का लक्ष्य 33 है जिसके सापेक्ष 9 की पूर्ति हो चुकी है। अभी भी 24 छोटा तिरपाल वितरण हेतु अवशेष है। जिस पर रू0 350/- का अनुदान है। इसी प्रकार नेशनल मिशन ऑन एडिबील आयल योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर में बखारी का 70 लक्ष्य प्राप्त था जिसके सापेक्ष 29 बखारी का वितरण किया जा चुका है, अभी भी 41 बखारी कृषकों में वितरण हेतु अवशेष है। प्रति बखारी अनुदान रू0 1500/ है। उपरोक्त सामाग्री क्रय कर GST बिल दो प्रति तथा सामाग्री के साथ कृषक का फोटो कार्यालय उप कृषि निदेशक कुशीनगर के यहाँ जमा कर सत्यापन उपरान्त अनुदान देय होगा। अनुदान केवल कृषि विभाग के पोर्टल https://agriculture.up.gov.in पर पंजीकृत कृषको को ही देय होगा योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति तक दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु पंजीकृत कृषक अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी, प्राविधिक सहायक ग्रुप सी० एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) से सम्पर्क कर सकते है।