डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज के महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठापरक परीक्षा सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न की गई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, कदाचारमुक्त एवं सफल क्रियान्वित करने के साथ साथ सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु सभी सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों/केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा है। इसे पूर्ण सुचिता के साथ कोई समस्या ना हो उसका विशेष ध्यान रखें। आने वाले हर परीक्षा में कुछ चैलेंजर्स होते हैं जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना है इस क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी मजिस्ट्रेटों को आयोग की दिशा निर्देशों का अक्षरशः अध्ययन कर लिए जाने का निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी का कोई रिश्तेदार इस जनपद का परीक्षा में हो तो उसे पर भी चर्चा कर लें, उन्होंने आयोजित होने वाले इस परीक्षा के संबंध में निर्देशित किया कि विद्युत की आपूर्ति, साफ सफाई हेतु एक्सईन विद्युत, ईओ और डीपीआरओ को , मेडिकल की सुविधाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा पेयजल आज की बुनियादी सुविधाओं को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सुलभ कराए जाने का निर्देश सभी संबंधित को दिए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 3168 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे । इसके दृष्टिगत ट्रैफिक की समस्या पर भी ध्यान देना होगा तथा कैंडिडेट के सत्यापन में कोई संदेह न हो इसको भी चेक कर लिया जाएगा। कहा कि आप सभी लोग पूर्व में भी कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं कराएं है,तो उम्मीद एवं आशा करते हैं कि इस परीक्षा में भी अपने अनुभव का परिचय देते हुए सकुशल परीक्षा संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर आयोग द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा परीक्षा दौरान आने वाली समस्याओं तथा बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी मजिस्ट्रेट गण परीक्षा के दिन प्रातः 07.00 बजे अपने आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर पहुंचेंगे, तथा कैंडिडेट का आईडी के साथ प्रवेश पत्र देख कर ही प्रवेश कराएंगे। इसके अलावे उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा स्थल पर दो पुरुष एवं दो महिला पुलिस की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व ही प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में यही क्रम रहेगा। परीक्षा दौरान सिल बुकलेट के खोलने से लेकर वितरण सहित एब्सेंट कैंडिडेट के संबंध में,एम आर शीट भरने की प्रक्रिया,वेरिफिकेशन सीट भरने,वीडियो रिकॉर्डिंग,सहित अन्य सभी जानकारी देते हुए पेपर शीट पोस्ट करने तक की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पटरिया, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।