डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17-12-2024 (मंगलवार) कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे पेंशनर्स दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। जिसका समन्वयन सुनील कुमार यादव , वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा किया गया। पेंशनर्स दिवस में जिन पेंशनरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मुख्यतः बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत
शिक्षकों तथा पेंशनर्स ने लंबित पेंशन पत्रावलियों,पति पत्नी की फोटो को प्रमाणित करने, शिक्षक केशव धर द्विवेदी ने प्रोन्नत शिक्षकों का वेतनमान नहीं दिए जाने, माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज वादों, गन्ना विभाग के कर्मचारी हरिओम प्रकाश मल्ल के द्वारा अपनी पत्नी के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित प्रकरणों से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया, जिसमें उन्होंने तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारी को संबंधित शिकायतों, लंबित प्रकरणों, न्यायलय में दर्ज वादों की तथा अन्य शिकायतों से संबंधित संपूर्ण पेंशन पत्रावली प्रस्तुत करने, पेंशनर्स कक्ष में शौचालय आदि की सुविधाएं की मांग, गन्ना विभाग से संबंधित चिकित्सा प्रतिपूर्ति के फाइलों का पुनः निरीक्षण करने हेतु जिला गन्ना अधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि अपने विभाग से रिटायर होने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की पेंशन पत्रावलियों को ससमय पूर्ण कर लें जिससे कि पेंशन रिटायरमेंट के तुरंत बाद उन्हें मिलना प्रारंभ हो जाए। समस्त विभागाध्यक्ष पेंशन पत्रावलियों के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें।उन्हें बेवजह बार बार कार्यालय न आना पड़ें। जो भी पत्रावलियों में कमियां है उसे तत्काल अवगत कराए जिससे कि उन्हें शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सकें। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को पेंशनर्स कक्ष में शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
पेंशनर दिवस में जनपद के विभागीय कार्यालयाध्यक्ष, एवं उनके पटल सहायक , जिला विकास अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, (बेसिक शिक्षा) / (माध्यमिक शिक्षा) के अधिकारी एवं पटल सहायक, सहायक आयुक्त स्टाम्प, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधि०अभि० लोक निर्माण विभाग, उप कृषि निदेशक, लघु सिंचाई खण्ड के अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं कोषागार के समस्त कोषकर्मी उपस्थित रहें।