जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त साइबर फ्राड से संबंधित प्रार्थना पत्रों का किया जा रहा है निस्तारण व जागरुक

76

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 09.12.2024 को प्रत्येक थानें पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क व साइबर क्राइम थाना कुशीनगर पर साइबर फ्राड के संबंध में आये हुए पीड़ितो की समस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम जैसे- इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में

सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से संबंधित जारी हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर अपराध रोकथाम पोर्टल cybercrime.gov.in के बारे में अवगत कराते हुए जागरुक किया गया।