“मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र का सराहनीय पहल एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता

107

डाक टाइम्स न्यूज ।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.12.2024 को महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता। आवेदिका अमृता देवी व उनके पति टिंकू चौहान के बीच विवाद था। दोनों पक्षों से बात चीत की गई। दोनों पक्षों में आपसी बातों को लेकर मनमुटाव हो गया था। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराया गया। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुमन सिंह, काउन्सलर मीनू जिन्दल, म0हे0का0 सुमन पाण्डेय, म0का0 रीमा व म0का0 साधना मौजूद रही।