विकासखंड कप्तानगंज में रवी कृषि निवेश मेला गोष्ठी का हुआ आयोजन

167

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर।

विकास खंड परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण, कृषक जागरूकता कार्यक्रम, मृदा परीक्षण, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम व सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत रवी कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री अतुल सिंह रहे। शनिवार को आयोजित मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए अनेक योजनाएं चला रहीं है उसी क्रम में आज कृषि सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं मृदा परीक्षण कर किसानों

की आय में वृद्धि करने के लिए प्रयासरत है। खंड विकास अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों से खेती करनी होगी इससे न केवल खेती की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने उन्नतशील बीजों के उपयोग और फसलों की सिंचाई की बेहतर व्यवस्था पर जोर दिया। किसानों को फसल अवशेष के प्रबंधन के महत्व के बारे में भी बताया और चेतावनी देते हुए बताया कि अधिकतर किसान पराली को जलाते हैं, जिससे खेत की उर्वरता कम होती है और उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसानों को जागरूक होना चाहिए और कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए व किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने खेती के साथ-साथ पशुपालन और मछली पालन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता जताई। कृषि अधिकारी कप्तानगंज ब्रजेश त्रिपाठी एडियो ए.जी ने किसानों को रवी की फसलों की समय पर बुवाई और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए बीज अनुदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किसानों में सरसो, तोरी, मिनी किट का वितरण भी किया गया। गोष्ठी का अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी प्रवीन शुक्ला व संचालन तैमूर अंसारी ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया । इस अवसर पर उद्यान निरीक्षक विपिन उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक गण में डॉ के पी सिंह, डॉ विनय मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता , नरेंद्र मिश्रा व रविंद्र प्रसाद सहायक विकास अधिकारी, प्रमोद कुमार सिंह एडियो आई एस. बी. व, हेमंत कुमार गोदाम प्रभारी, प्रधान अंबिका गुप्ता, प्रेमसागर साहनी, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, हरिभान सिंह, मदन संतोष सिंह सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित रहें।