उज्ज्वला गैसधारकों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेण्डर रिफिल

139

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पूर्व की भांति वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 02 अदद निःशुल्क गैस सिलेण्डर का वितरण किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। उक्त निर्णय के कम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक 01 गैस सिलेण्डर तथा द्वितीय चरण जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक 01 गैस सिलेण्डर निःशुल्क वितरण किया जायेगा। प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर का वितरण लाभार्थियों में किया जा रहा है। जिन लामार्थियों का आधार प्रमाणीकरण (ई०के० वाई०सी०) हो चुका है, वे लोग अपने संबंधित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर गैस का मूल्य नकद भुगतान कर गैस सिलेण्डर प्राप्त कर लें। भुगतान किये गये उक्त मूल्य की प्रतिपूर्ति उनके लिंक खाते में एक सप्ताह के अन्दर कंपनी द्वारा कर दिया जायेगा। इसी प्रकार जिन लाभार्थियों का ई०के० वाई०सी० अब तक नहीं हुआ है, वे लोग भी अपना ई०के०वाई०सी० कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला द्वारा बताया गया कि आई०ओ०सी०एल०/ एच०पी०सी०एल०/ बी०पी०सी०एल० के समस्त विक्रय अधिकारी एवं एजेन्सी मालिकों / प्रबन्धकों के साथ जनपद में बैठक करते हुए इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु निर्देशित भी किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों से अपील किया है कि शासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपरोक्त सुविधा का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लाभ प्राप्त करें।