रेलवे ई -टिकट का अवैध कारोबार करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

911

डाक टाइम्स न्यूज कप्तागंज कुशीनगर।

ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले एक सीएससी संचालक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे, सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के दिशा-निर्देशन में व साइबर सेल मुख्यालय गोरखपुर से प्राप्त इनपुट के आधार पर दिनांक 17.09.2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज से उपनिरीक्षक गुलाब सरोज, सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार राय, हे0का दिनेश्वर राय, कांस्टेबल ओमवीर यादव व अपराध आसूचना शाखा भटनी के उप निरीक्षक अरविन्द कुमार साथ सहायक उपनिरीक्षक अवनीश कुमार राय, कांस्टेबल अनुराग प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सौरहा खुर्द बाजार स्थित जमजम टूर एंड ट्रैवल्स सीएससी सेंटर संचालक सेराज अहमद पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम सौरहा खुर्द थाना- नेबुआ -नौरंगिया जिला- कुशीनगर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को रेलवे आरक्षित ई टिकटो का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा बनाये गए कुल 44 अदद ई टिकट जिसकी कुल कीमत 80562.65 रुपया है जब्त किया गया जिसके विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर मु.अ.स. 281/24 U/S-143 RA सरकार बनाम सेराज अहमद दिनाँक 17.09.24 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को दिनांक 18.9.2024 को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष पेश करने पर उसे न्यायिक रिमांड पर अभियुक्त को जिला कारागार वाराणसी भेजा गया है। इस कार्यवाही से ई-टिकटो का अवैध कारोबार करने वालों लोगों में हड़कंप मच गया है।