उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यगण द्वारा किया गया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण एवं कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक

134

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

आज दिनांक 04.09.2024 को डॉ० शुचिता चतुर्वेदी एवं श्रीमती निर्मला सिंह पटेल मा० सदस्यगण उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्धू छपरा पडरौना, ज्ञानोदय स्कूल बेलवनिया एवं कस्तूरबा विद्यालय, धर्मपुर खड्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा० सदस्यगण द्वारा विद्यालयों मे बच्चों को उपलब्ध होने वाली शासकीय योजनाओं के बारे मे जानकारी ली गयी एवं बच्चों से वार्ता की गयी। मा० सदस्यगण ‘द्वारा बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मिल, आर०टी०ई० मे नामांकन, साफ-सफाई, बच्चों के बैठने, पुस्तके, खेल-कूद एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूरी जानकारी ली गयी। तदुपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर मे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा’ विभाग, पुलिस विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मा० सदस्यगण द्वारा जनपद कुशीनगर के बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए सभी विभागों को बाल संरक्षण के मुद्दों पर सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।