कैंप का आयोजन कर खाद्य कारोबारकर्ताओं का किया गया पंजीकरण

94

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।सहायक आयुक्त(खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में आम जनमानस के बीच खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता व खाद्य कारोबारकर्ताओं को लाइसेंस/पंजीकरण से अच्छादित करने के उद्देश्य से जनपद-कुशीनगर के तहसील-कसया स्थान-नगर पालिका परिषद कुशीनगर में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल-42 खाद्य कारोबारकर्ता उपस्थित हुये और उनके द्वारा खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण के लिए उससे सम्बन्धित प्रपत्र कम्प्यूटर आपरेटर को आवेदन करने हेतु दिये गये। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को उनके कारोबार के टर्न ओवर के आधार पर उन्हे तत्काल लाईसेंस एवं पंजीकरण प्रदान किया जा रहा है। कैम्प में उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के साथ-साथ आस-पास के काफी उपभोक्ता भी उपस्थित हुये, सभी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत खाद्य संरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

आयोजित कैम्प में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश कुमार राय, व स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार यादव ने उपस्थित होकर सभी को खाद्य संरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी, कैॅम्प के आयोजन में श्री रविन्द्र गुप्ता, विजय मिश्रा, के0डी0 राव, प्रभात मद्धेशिया, चन्द्रिका गुप्ता व अन्य व्यापारियों का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों/ जिनके द्वारा किसी भी प्रकार के खाद्य कारोबार का संचालन किया जाता है तथा सभी व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को लाईसेंस एवं पंजीकरण से आच्छादित कराने में विभाग का सहयोग प्रदान करें।