डोल मेला के दृष्टिगत लगाई गई मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

90

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से प्रारम्भ होकर जनपद में विभिन्न स्थानों पर डोल मेला मनाया जाता है तथा जुलूस भी निकाल जाता है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु डोल मेला के प्रभारी के रूप में मजिस्ट्रेट / अधिकारी की ड्यूटी लगायी गई है।उन्होंने बताया कि आशुतोष, डिप्टी कलेक्टर मो0 न0 7042106899,तहसील क्षेत्र पडरौना कोतवाली पडरौना अंतर्गत रविन्द्र नगर डोल मेला जुलूस के आगे, अभिजीत कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर- 8810583155 तहसील क्षेत्र पडरौना कोतवाली पडरौना अंतर्गत रविन्द्र नगर (डोल मेला जुलूस के पीछे हेतु दिनांक 28 व 29 अगस्त 2024 तक। अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर 9415652033 को डोल मेला कसया अंतर्गत जुलूस के आगे तथा विकास चन्द्र, उप जिला मजिस्ट्रेट, तमकुहीराज- 9454416286 तहसील/ क्षेत्र थाना कसया (डोल मेला जुलूस के पीछे दिनांक 28, 29व 30 अगस्त तक, इसी प्रकार मो० जफर, डिप्टी कलेक्टर 9899372535, प्रिन्स कुमार, डिप्टी कलेक्टर-6387925554 तहसील हाटा क्षेत्र ,थाना हाटा-(डोल मेला जुलूस के आगे एवं पीछे दिनांक 31 अगस्त एवं 1 सितंबर 2024 हेतु लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त सभी मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित किया है कि उक्त निर्धारित तिथि को डोल मेला में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखेगें