तकनीकी सशक्तिकरण और ज्ञान के सभी आयामों तक पहुंचने में सार्थक सिद्ध होगा स्मार्टफोन, टैबलेट- विधायक विवेकानंद पांडेय

130

डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर

  • सरस्वती देवी महाविद्यालय के एम.ए चतुर्थ सेमेस्टर के 181 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया।

आज दिनाँक 14 अगस्त 2024 को खड्डा नगर में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया।महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने अतिथिगण का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। विधायक विवेकानंद पांडे व प्राचार्य दीपक मिश्रा ने अपने हाथों से सत्र – 2022-23 के एम.ए चतुर्थ सेमेस्टर के 181 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण तथा ज्ञान के सभी आयामों तक पहुंच के लिए उनके बीच स्मार्टफोन, टैबलेट एवं लैपटॉप का वितरण कर रही है। इससे लाखों युवा लाभान्वित हुए हैं। आज के डिजिटल युग में कैरियर एवं रोजगार के लिए स्मार्टफोन, टैबलेट एवं लैपटॉप उपयोगी माध्यम हैं। युवाओं को इसका

सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत खड्डा के चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने युवा छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि डिजीशक्ति योजना आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए ही यह योजना संचालित कर रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना प्रदेश के युवाओं के उत्थान के लिए अत्यंत सार्थक सिद्ध हुई है। टैबलेट प्राप्त कर छात्रों का चेहरा हर्ष से खिल उठा। कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दीपक शास्त्री रहे। इस आयोजन में चंद्रप्रकाश तिवारी, विभा सिंह, शिवम पाण्डेय, डॉ अजीत शुक्ल, गौरव त्रिपाठी, उपेश राव, सुनील मिश्र आदि उपस्थित रहे।