डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील के ग्राम सभा मठिया में स्थित आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल में प्रथम वर्ष के प्रथम परीक्षा परिणाम में अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर अव्वल आने वाले छात्र एवम् छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। आज दिनाँक 14/08/2024 दिन बुधवार को आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल द्वारा मेधावीयों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रुप में खड्डा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा द्वारा प्ले वे से लेकर कक्षा 9 तक के प्रथम से लेकर तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विधायक विवेकानन्द पांडेय के हाथ से पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। विधायक ने स्कूल के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए भविष्य में इसी तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने को
कहा। कक्षा एक से लेकर 9 वीं के प्रथम आने वाले बच्चों में क्रमशः समृद्धि, एंजल मधुप, उत्कर्ष सिंह, आरोही यादव, भविष्य गुप्ता, अनंत सैनी वा शौर्य, आलोक कुशवाहा, दीपांशी सिंह और गुलशन यादव रहे। कक्षा एक से पांच तक के ग्रुप में एंजल मधुप और कक्षा 6 से 9 तक के ग्रुप में गुलशन यादव और दीपांशी टॉपर रहे। विद्यालय संस्थापक और संरक्षक महंथ तिवारी ने कहा कि हम सदैव विद्यार्थियों को ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहेंगे। विद्यालय प्रबंधक नीरज तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रम कराने की घोषणा की। विद्यालय के
सहप्रबंधक धीरज तिवारी ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस बी सिंह एवम् विद्यालय इनचार्ज सुनील पांडे के साथ ही विद्यालय के अन्य अध्यापक प्रमुख रुप से सहयोग किए। इस दौरान विजय शंकर मिश्र, शुभम, संजीव, सोमनाथ, चंद्रेश राहुल, अभिषेक, स्वाती, अनुपमा,रागिनी,अरुण, प्रियंका, सी. बी यादव, सरवर, शालिनी, जोखू, अतुल , भानू, रेशू एवम् अभिषेक आदि उपस्थित रहे।