नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नव चयनित लेखपालों के चेहरे

258

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

  1. आज  नव चयनित लेखपालों को वितरित गया नियुक्ति पत्र, लखनऊ से दिखाया गया सीधा प्रसारण

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा अयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को दिनांक 10.07.2024 को लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के कर कमलों द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया , जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय जनप्रतिनिधिगणों तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की उपस्थिति में दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक कसया पी एन पाठक,  विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे , विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ के कर कमलों द्वारा 96 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया एवं उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।bविधायक खड्डा ने कहा कि लेखपाल और कलेक्टर बहुत ही जिम्मेदारी का पद है आपके नितदीन कार्यों, व्यवहार और आचरण से हमारे सरकार की पहचान बनती है। आप लोग सक्रिय होकर कार्य करें, नई चुनौतियां आपके पास आएंगे जिनका डटकर अग्रिम भविष्य में सामना करते हुए राजस्व के कामों को सकुशल निपटाए। विधायक रामकोला ने कहा की आप सभी नव चयनित लेखपाल संवेदनशीलता और मानवता के साथ आने वाले समय में अपने हल्का क्षेत्र में जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें। विधायक पडरौना ने कहा कि आप सभी नव चयनित लेखपाल प्रतिदिन अपने हल्के की समस्याओं को निस्तारित करने का प्रयास करें जिससे कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को मदद मिल सके, भूमिहीन को भूमि मिल सकें, नाली चकरोड की समस्या निपटा सकें। इसके साथ-साथ उनके कर्तव्य में एवं जिम्मेदारियां से भी अवगत कराया।नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नव चयनित सभी लेखपालों के अग्रिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-साथ हार्दिक बधाइयां भी दी । उन्होंने कहा लेखपाल राजस्व विभाग की रीड है। आप लोग के आने से राजस्व विभाग और मजबूत हुआ है वरासत, आईजीआरएस के निपटारण, नामांतरण, पैमाइश की प्रक्रिया में इससे तेजी आएगी। आप सभी का मैं जिलाधिकारी के रूप में स्वागत और अभिनंदन करता हूं। जिलाधिकारी ने नव चयनित लेखपालों के कर्तव्य एवं आचरण नियमावली व अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया* कहा कि यह लोक कल्याणकारी राज्य है हम सब के ऊपर कंट्रोल करने के लिए बहुत सारी संस्थाएं हैं ,अतः आप सभी ट्रेनिंग के पश्चात अपने हल्के में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से रहकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा राजस्व से आने वाली समस्याओं का प्रतिदिन निस्तारित करने का प्रयास करें।इनकी ट्रेनिंग कराने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपर जिलाधिकारी (वि एवं रा) वैभव मिश्रा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन, उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष श्री निलेश व मंत्री योगेंद्र यादव सहित अन्य तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो अधिष्ठान, और लेखपाल उपस्थित रहें।